Remix education

Drug inspector बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया, selery और कहां मिलेगी नौकरी?

Drug inspector बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया, selery और कहां मिलेगी नौकरी?

Drug inspector बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया, selery और कहां मिलेगी नौकरी?

 Drugs inspector का पद केंद्र और राज्य सरकार (state government) के स्वास्थ्य से जुड़े मंत्रालयों (health department) एवं विभागों, विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं (जैसे-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, परिवार एवं बाल कल्याण कार्यक्रम, तंबाकू नियंत्रण), आदि के अंतर्गत होता है. ज्यादातर मामलों में Drugs inspector के पदों पर भर्ती संघ लोक सेवा आयोग या संबंधित state के लोक सेवा आयोग द्वारा समय-समय पर की जाती है. drugs inspector का कार्य होता है कि वह ऐसे सभी कारोबारी इकाईयों की जांच (inquiry) करें जहां खाद्य पदार्थ, medical, ड्रग्स, कॉस्मेटिक या अन्य संबंधित वस्तुओं का उत्पादन, रख-रखाव, भंडारण या बिक्री की जाती है. उपभोक्ता वस्तुओं की देख-रेख कर रही business संस्थानों में साफ-सफाई की निगरानी एवं जांच की भी जिम्मेदारी drug inspector की होती है.

✓ किसी भी प्रकार की अनियमितता की स्थिति में संस्थान का licences रद्द करने का अधिकार भी drug inspector के पास होता है. बैक्टिरियल एवं अन्य केमिकल (cemical) परीक्षणों के लिए सैंपल एकत्रित करना, अशुद्ध, नकली, नशीली, क्षतिग्रस्त, आदि वस्तुओं को जब्त करना और उन्हें नष्ट कराने की जिम्मेदारी Drug inspector की होती है. Medical आदि की नियमों एवं शर्तों आदि के बारे में को लोगों को जागरूक करना भी Drug inspector के कार्यों में शामिल है. अपनी जांचों में प्राप्त निष्कर्षों की report बनाना, संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत करना और संबंधित नियमों को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से लागू कराने का भी कार्य Drug inspector द्वारा किया जाता है..

Drug inspector की भूमिका उपभोक्ता वस्तुओं, विशेषरूप से medical, के निर्माण से लेकर बिक्री तक की सभी चरणों में नियमों के पालन एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता के रोकथाम के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसलिए Drug inspector बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से जरूरी है कि इन वस्तुओं आदि से संबंधित नियमों, प्रावधानों और मानकों की पूरी जानकारी हो.

• Drug inspector के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?

Drug inspector बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त High school या संस्थान से किसी भी विषय में फार्मेसी (pharmacy) या फार्मास्यूटिकल साइंस या क्लिनिकल फार्मेकोलॉजी या माइक्रोबॉयोलॉजी में स्पेशियलाजेशन के साथ मेडिसीन के क्षेत्र में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, किसी medicine menifacture कंपनी या संस्थान में कार्यानुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है या कुछ भर्ती संस्थानों में पूर्व कार्य अनुभव (experience) आवश्यक होता है.

• Drug inspector के लिए कितनी है आयु सीमा?

Drug inspector बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार (candidate) की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो. हालांकि, कुछ संस्थानों में अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष या अधिक भी हो सकती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा government के नियमानुसार छूट दी जाती है.

• Drug inspector के लिए चयन प्रक्रिया

Drug inspector के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा में फार्मेसी (pharmacy) और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

• कितनी मिलती है ड्रग इंस्पेक्टर को salary?

Drug inspector के पद पर सातवें वेतन आयोग के लेवल – 7 के अनुसार रु. 44,900 – 1,42,400/- के अनुरूप salary दी जाती है इसके अतिरिक्त गृह किराया भत्ता (H.R.A.), परिवहन भत्ता, आदि देय होता है. वहीं, state government के विभागों एवं संस्थानों में वेतनमान संबंधित राज्य के समकक्ष स्तर पर निर्धारित वेतनमान (present time)  के अनुसार दिया जाता है जो कि राज्य के अनुसार अलग-अलग होता है.

• Drug inspector की कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?

Drug inspector का पदों पर भर्ती संघ लोक सेवा आयोग या संबंधित राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा समय-समय पर की जाती है| इन सभी रिक्तियों के बारे में Indian government के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल APPs के माध्यम से अपडेट (undated) रहा जा सकता है.

www.remixeducation.in