Remix education

How to open medical store, मेडिकल स्टोर खोलने की योग्यता

दोस्तो medical store एक सदाबहार बिज़नेस है। क्योंकि इसका कनेक्शन सीधा हमारे health से होता है जो कि हर मौसम में chenges के कारण खराब  होता रहता है। एक बार कोई व्यक्ति खाना कम खाये तो बात बन सकती है लेकिन यदि उसका health खराब हो जाए तो इलाज करवाना ही होता है। जाहिर है इलाज करवाने में दवाइया लगेंगी , और वह हर बार मेडिकल पर दवाइया  जरूर लेने जाएगा,   गौरतलब है कि medical store एक बहुत ही फायदेमंद व्यवसाय है। जिसका किसी मार्किट के उतार चढ़ाव से कोई लेना देना नही है । आज मैं इस post के माध्यम से यह बताने की कोशिश करूंगा कि medical store खोलने के लिए क्या प्रोसेस है? 

• मेडिकल स्टोर खोलने की योग्यता


मेडिकल स्टोर खोलने के लिए व्यक्ति को
D. Pharma ( diploma in pharmacy)  का कोर्स करना होगा जो कि 3 साल का कोर्स होता है या B.pharma (bachelor of pharmacy)  का कोर्स करना होगा जो कि 4 साल का होता है। या M. Pharma (master of pharmacy)  का कोर्स करना होगा इसके बाद pharmacy council of India (PCI) में रजिस्ट्रेशन कराना होगा .
इनमें से किसी भी  कोर्स को करने में लगभग 2.5 लाख से 3 लाख रुपये की आवश्यकता होगी
Medical store के लिए इसके बाद दूसरा महत्वपूर्ण step लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन का होता है। जिसे निम्न भागो में बांटा गया है।

• लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन फ़ॉर medical store


(1). हॉस्पिटल फार्मेसी
इस प्रकार का मेडिकल हॉस्पिटल के अंदर स्थित होता है।  तथा वही से दवाइयों की बिक्री करता है।
(2). टाउनशिप फार्मेसी
जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है कि यह मेडिकल स्टोर किसी बस्ती या शहर के अंदर स्थित होता है तथा वहां के निवासित लोगो को सेवाएं प्रदान करता है
(3). चैन फार्मेसी
इसके अंतर्गत बड़े बड़े industry घराने  अथवा शहर आदि में मेडिकल स्टोर की की श्रृंखलाएं खोली जाती है जैसे अपपोलो फ़ार्मेसी, डाबर फार्मेसी,रेड क्रॉस सोसायटी आदि
(4). स्टैंड alone फ़ार्मेसी
इस प्रकार का लाइसेंस उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो कि रिहायसी इलाको में मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हो, किसी गली या मोहल्ले में स्थित मेडिकल इसी लाइसेंस के अंतर्गत आते है।

• टैक्स का पंजीकरण ( Tax registration)


इस बिज़नेस के लिए value added tax registration  कराना अनिवार्य होता है। VAT रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपने  नजदीकी VAT या सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट से संपर्क कर सकते है।

• मेडिकल स्टोर के लिए ड्रग लाइसेंस( drug license for medical store)


यह लाइसेंस medical store के लिए मुख्य होता है इसके बिना आप मेडिकल स्टोर का संचालन नही कर सकते है।। यह लाइसेंस केंद्र और राज्य  औषधि मानक नियंत्रण संग़ठन द्वारा ज़ारी किया जाता है। जारी किये जाने वाले लाइसेंस दो प्रकार के होते है-
 (1). RETAIL DRUG LICENCE– दवाइयों के फूटकर विक्रेता को यह लाइसेंस जारी किया  है।
 (2). WHOLE  SALE  DRUG  LICENCE– दवाइयों के थोक विक्रेता को यह लाइसेंस जारी किया जाता है।

• ड्रग लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज (documents for drug license)


खुद की ज़मीनयदि किराये पर है तो किरायानामादो फोटोआधार कार्ड या पेन कार्डफर्नीचरफ्रीज़बिजली बिल 50 रुपये या 100 रुपये का एक स्टाम्प पेपर (stemp paper)

• लाइसेंस लेने में लागत


Gorvment द्वारा इसका लाइसेंस महज 3000 से 5000 रुपये है। लेकिन इसका लाइसेंस मिलना मतलब medical store की चाबी मिलना ही कहा  जा सकता है।    क्योकि कॉम्पटीशन का जमाना है लोग सिर्फ अपनी सोचते है इस बारे में मैं अधिक नही कहना चाहूंगा समझदार हो तो समझ जाइये।

• Medical store खोलने में लागत


मेडिकल स्टोर खोलने के लिए बुनियादी जरूरतों का पूरा होना आवश्यक होता है। क्योकि दूसरे व्यवसाय व्यक्ति चाहे तो लाइसेंस लेकर चला सकता है लेकिन इस व्यवसाय के लाइसेंस के लिए ही बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति होनी चाहिए जैसे खुद की जमीन,दुकान, फर्नीचर, फ्रिज इत्यादि इन्ही सब मे आपका लगभग 1.5 से 3 लाख तक लग जायेगा यदि खुद की जमीन हो तो। इसके बाद लाइसेंस, डिप्लोमा , दवाइयां आदि का खर्च मिला लिया जाए तो लगभग 5 से 7 लाख ओर लग सकता है।
                               कुछ व्यक्ति अपने सगे संबधी व्यक्तिओ द्वारा लाइसेंस बनवाकर वही यह काम करते है जिनमे उनका डिप्लोमा कोर्स आदि का खर्चा बच जाता है, आप भी किसी व्यक्ति द्वारा जिसने फ़ार्मेसी में डिप्लोमा किया हुआ हो उससे लाइसेंस बनवाकर इस व्यवसाय को आसानी से कर सकते है, बशर्ते आपको दवाइयों के साथ साथ इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए अन्यथा यह आपके बिज़नेस के लिए घातक साबित हो सकता है।

• Medical store से कमाई कितनी की जा सकती है?


कमाई भी इस business का खास हिस्सा है और क्यो न हो जब इतने पैसे लगाए और मुनाफा न हो तो  क्या फायदा,  इस बिज़नेस की कमाई पूरी तरह location पर डिपेंड करती है। अक्सर देखा जाता है कि मेडिकल स्टोर्स ज्यादातर जिस स्थान पर हॉस्पिटल होते है वही खोले जाते है या जो लोग हॉस्पिटल से दूर स्थित होते है वे doctors के संपर्क में रहते है ताकि दूर रहते हुए भी वे अच्छी कमाई कर सके। वैसे तो  इस business में लाखों कमाने वाले भी है तो कुछ मेडिकल स्टोर्स 10 या 20 हजार से ही काम चला रहे है।
Friend आपको medical store कैसे खोले पर लिखा गया हमारा यह post कैसा लगा जरूर बताएं किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए नीचे कमेंट कर सकते है।
www.remixeducation.in