Remix education

Pharmacy में खूब मिलती है सैलरी, जानें कैसे बनाएं करियर

Pharmacy में खूब मिलती है सैलरी, जानें कैसे बनाएं करियर

Pharmacy एक ऐसा सेक्टर है जो काफी तेजी से तरक्की कर रहा है। इसमें करियर (career) के काफी स्कोप (scope) हैं। इसमें कैसे करियर बना सकते हैं, इसकी जानकारी आगे दी गई है।

Pharmaceutical market उन सेक्टरों में से एक है जिसने पिछले कुछ सालों में दो अंकों में ग्रोथ हासिल किया है। Indian फार्मासूटिकल तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने पिछले साल देश भर में फार्मेसी संस्थानों में डिप्लोमा, अंडरग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट में दाखिले (admission) के लिए सीटों को बढ़ा दिया है।

Eligibility for pharmacy योग्यता


12वीं साइंस स्ट्रीम के छात्र pharmacy me career बना सकते हैं। वैसे फार्मेसी में डिप्लोमा, अंडरग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट स्तर पर कई कोर्सेज होते हैं। हर किसी के लिए योग्यता की शर्तें भी अलग हैं।

(Course detail) कोर्स की डीटेल्स


फार्मेसी में डिप्लोमा (D pharma): यह दो साल का कोर्स होता है। इसके लिए 12 bord (केमिस्ट्री (biology), मैथ्स (maths), बॉयॉलजी (biology) या फिजिक्स (physics) के साथ) जरूरी होती है।
बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.pharm): बी फार्मा 4 साल course है। मैथ्स (maths), बॉयोलॉजी (biology) और फिजिक्स (physics) या PCM में 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स में ऐडिमशन (admission) ले सकते हैं। इसमें कोई स्पेशलाइजेशन नहीं होता है।
मास्टर इन फार्मेसी (M.pharm): यह दो साल का कोर्स होता है। इसमें स्टूडेंटस अपने पसंद के हिसाब से स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। एम फार्मा में फार्माकोग्नॉसी (pharmacognosy), फार्मासूटिकल इंजिनियरिंग (pharmaceutical engineering), बायो केमेस्ट्री (biochemistry), MB जैसे स्पेशलाइजेशन मौजूद हैं।

(Pharmacist salary) फार्मासिस्ट की सैलरी:-


अनुभव और स्थान के आधार पर pharmacist की सैलरी अलग-अलग होती है। वैसे आमतौर पर ट्रेनिंग के तुरंत बाद जॉइन करने वाले pharmacist को औसतन 25 हजार रुपये महीने मिलते हैं। सरकारी अस्पतालों (government hospital) में सैलरी पांच हजार रुपये से शुरू होती है। मेडिकल रेप्रजेंटेटिव को पांच हजार से 10 हजार रुपये की बीच सैलरी मिलती है। इसके अलावा इंसेंटिव मिलता है। लैब रिसर्चर को पंद्रह हजार से 40 हजार रुपये की बीच में salary मिलती है। मैन्युफैक्चरिंग (pharmaceutical company) यूनिट मोटा पैकेज ऑफर करती हैं।

•रोजगार के अन्य विकल्प•(Government ) सरकारी क्षेत्र 

State government या केंद्र सरकार के अस्पतालों, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभागों और सार्वजनिक दवा उत्पादन company में pharmacist की नियुक्ति होती है। इसी तरह औषधियों के गुणवत्ता नियंत्रण और उनकी जांच के लिए नियुक्त होने वाले drug inspector या सरकारी विश्लेषकों के चयन के लिए भी pharmacy के जानकारों को चुना जाता है। केंद्रीय सैन्य बलों (army) में भी समय-समय पर फार्मासिस्ट (pharmacist) पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन फॉर्म जारी किए जाते हैं।

Private क्षेत्रों


Medicine निर्माण और दवाओं के marketing कार्य में लगी कंपनियां ब्रिकी व प्रचार कार्यों के लिए मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (MR) की बड़े पैमाने पर नियुक्तियां करती हैं। फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री (degree) प्राप्त लोगों को इस पेशे के लिए विशेषरूप से चुना जाता है। उनका काम medicine कंपनियां के product के बारे में डॉक्टरों को बताना (marketing) और संबंधित उत्पाद की बिक्री को बढ़ाना होता है।
अनुसंधान क्षेत्र 

Government संगठनों और निजी कंपनियां नई medicine की खोज व पुरानी दवाओं की क्षमता वृद्धि के लिए लगातार research करते रहते हैं। अपनी क्षमता और ज्ञान का इस्तेमाल नए product के विकास में करने के लिए निजी या सार्वजनिक अनुसंधान संगठनों को चुना जा सकता है। इस कार्य में आमतौर पर एमफार्म (master of pharmacy) या PHD डिग्रीधारकों को शामिल किया जाता है।

Education


Pharmacy की पढ़ाई के लिए देश में काफी निजी और government institute हैं। जरूरत के मुताबिक अब भी इस विषय के संस्थानों की कमी है, लेकिन अलग-अलग राज्यों में कई institute के निर्माण और पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव भी लंबित है। इससे आने वाले समय में इस विषय के education के लिए योग्य लोगों की मांग का बढ़ना भी स्वाभाविक है। लिहाजा शिक्षण कार्य के प्रति झुकाव होने पर pharmacy में पीजी (PG) स्तरीय पढ़ाई करने के बाद बतौर लेक्चरर अध्यापन शुरू किया जा सकता है।
www.remixeducation.in