Remix education

डी फार्मा कया है (what is D.pharma)

What is D.pharmaFull form of D.pharma :- डिप्लोमा इन फार्मेसी (diploma in pharmacy)

D.pharma and B.pharma course करके आप फार्मासिस्ट बनना चाहते है। तो आप इन दोनों कोर्स में से कोई एक course आपको जरूर करना पड़ेगा। एअच्छा कैरियर बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं यदि आप biology के students हैं और फार्मासिस्ट में अपना कैरियर बनाना के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए D.pharma का B.pharma कोर्स बहुत ही अच्छा रहेगा
D.pharma and B.pharma कोर्स मेडिकल लाइन कोर्स है। जिसको करने के लिए आपको Biology साइंस करना होता है। यदि आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं तो आप इन दोनों कोर्स में से एक को select कर सकते हैं।

• क्या योग्यता होनी चाहिए (Eligibility D.pharma and B.pharma)


Science stream का कोई भी छात्र जिसने physics, chemistry, Biology  से 12वी बोर्ड की exam किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास की हो इस कोर्स को करने के लिए eligible होता है कई कॉलेज तो सिर्फ PCB वाले छात्रों को ही प्राथमिकता देते है |

• D.pharma course क्या है कैसे करे?


डी. फार्मा का full form है Diploma in Pharmacy (डिप्लोमा इन फार्मेसी).
ये दो years का कोर्स होता है जिसमें आपको डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
यदि आप चाहते है मेडिकल खोलना या दवाओं का बिज़नेस तो D.pharma आपके लिए अच्छा रहेगा।
D.pharma करने के बाद आप दवाओं का वितरण कर सकते है। यदि आप चाहते है अपना खुद का एक मेडिकल store खोलना चाहते तो आप इस course के बाद खोल सकते है।

• D.pharma course कैसे करें ?


D. pharma करने के दो रास्ते है
1).Private collage
2).Government college
यदि आपको private में d. pharma का कोर्स करना है तो जहा भी आप करना चाहते हो। वहा पर किसी भी private college में एडमिशन करा सकते हो।
यदि आप चाहते हो किसी गवर्नमेंट collage में D.pharma का कोर्स करने के लिए तो आपको उसके लिए फॉर्म online अप्लाई करना पड़ेगा जिससे आपको गवर्नमेंट कॉलेज सजेस्ट करके दिया जाता है और आप वहां से डी फार्मा कोर्स को complate करके सर्टिफिकेट ले सकते हैं।

• डी फार्मा कोर्स सिलेबस (D.pharma corse syllabus)

• प्रथम वर्ष- 

Pharmaceutical.1
Pharmaceutical chemistry
Pharmacognosy
Biochemistry and Clinical Pathology
Humaun Anatomy and Physiology
Health education and community pharmacy

• दूसरे वर्ष

Pharmaceutical.2
Pharmaceutical chemistry.2
Pharmacology and toxicology
Pharmaceutical jurisprudence
Drug store and business management
Hospital and clinical pharmacy
www.remixeducation.in