Remix education

बी फार्म क्या है (what is B.Pharma)

 bachlor of pharmacy (B.Pharma) क्या है कैसे करें पूरी जानकारी” में हम जानेंगे कि B.Pharm क्या हैं, बी. फार्मा करने के लिए क्या करना होता हैं, कहाँ से किया जाता हैं और B.Pharm करने के बाद करियर की संभावना, जॉब इन फार्मेसी, फार्मेसी बिजनेस आदि |

Bachelor of pharmacy (बी फार्मा) क्या है।


B.Pharma 12th के बाद किया जाने वाला 4 years ग्रेजुएशन प्रोग्राम हैं | इस कौर्स में pharmacy से जुडी हर जानकारी जैसे दवाइयां बनाना उनको test करना आदि इस तरह की जानकारी प्रदान की जाती हैं | यह corce उन लोगों के लिए होता हैं जो मेडिसिन में रूचि रखते हैं या बायो केमीक फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं | 4 years के इस प्रोग्राम को पूरा करके एक pharmacy में बेहतर भविष्य बनाया जा सकता हैं| यदि आप भी इस क्षेत्र में रूचि रखते हैं तो इस पर विचार ज़रूर करें|

B.Pharm करने के फायदे:- 


अगर आप 12th के बाद बी.फार्मा कर लेते हैं तो आपको उसके कई सारे फायदे हैं
• B.Pharm करने के बाद आप chemist के तौर पर जॉब कर सकते हैं|
• अगर आप खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहें तो आपको उसके लिए लाइसेंस मिल सकता है |
• फार्मासिस्ट या टीचर के रूप में कॉलेज में काम कर सकते हैं |
• सरकारी एवं प्राइवेट विभागों के रिसर्च विभाग में कार्य कर सकते हैं |
• बैचलर ऑफ फार्मेसी एक स्नातक डिग्री हैं जो आपको हर जगह काम आएगी |
• इसके आलावा आप,
• रिसर्च एजेंसी
• हेल्थ सेंटर
• मेडिकल  स्टोर
• मेडिसिन कंपनी, आदि

B.pharm करने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता | Education qualification 


12th साइंस  biology से उत्तीर्ण छात्र B.Pharm के लिए आवेदन कर सकते हैं | कुछ कॉलेज में मेरिट के आधार पर चयन होता है जबकि कुछ college में बी.फार्मा के लिए entrance exam, group discussion एवं counselling के आधार पर भी प्रवेश मिलता हैं| 

बी.फार्मा का कोर्स सब्जेक्ट (subject)


सभी collage में University के आधार पर syllabus difference होता है लेकिन फिर भी सभी कॉलेज में विषय एक जैसे होते है जो सेमेस्टर बदलने पर बदलते रहते है |

B.Pharma के प्रथम वर्ष में


१). Human Anatomy ,
२). Physiology ,
३). Dispensing and General Pharmacy,
४). Pharmaceutics १
४). Pharmaceutical Chemistry (Organic, Inorganic and inorganic chemistry) विषय होते है |

B.pharma के दूसरे वर्ष में


१). Health Education ,
२).Clinical pharmacy ,
३).Biochemistry ,
४).Pharmaceutical Analysis ,
५).Advanced Organic Chemistry ,
६).Molecular Biology ,
७).Mathematics होते है |

B.pharm के तीसरे वर्ष में


१).Industrial Management ,
२). Computer Applications ,
३). Pharmacology 1 और
४). Chemistry of Natural Products विषय होते है |
B.pharm के चौथे वर्ष में

१). Pharmacy Practice ,
२). Pharmaceutical Analysis (Advanced) ,
३). Pharmaceutics (Advanced) और
४). Pharmacology 2 विषय होते है |

B.pharm के अंतिम वर्ष में


• आपको एक प्रोजेक्ट वर्क submit करवाना होता है जो अलग अलग collage में अलग अलग होता है |
www.remixeducation.in