Remix education
Pharmacy Exams

what is GPAT? जीपीएटी परीक्षा के बारे में जानिए

Gpat का पूरा नाम ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट है, तकनीकी शिक्षा अखिल भारतीय परिषद GPAT exam का मुख्य भाग है. जीपीएटी प्रवेश परीक्षा फार्मेसी में मास्टर डिग्री (M.Pharm) कोर्स में प्रवेश के आयोजित की जाती है जिसे एम.फार्मा (M. Parma) के रूप में जाना जाता है. हर वर्ष कई छात्र व छात्राएं इस exam के लिए आवेदन करते हैं. यह एक स्नातकोत्तर अर्थात पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) स्तर की national entrance exam है, जो की बहुत सी चुनौतीपूर्ण प्रवेश परीक्षाओ में से एक है.
जैसा की यह सभी जानते हैं कि, जीपीएटी (GPAT) प्रवेश परीक्षा एक कठिन प्रवेश परीक्षा है यह ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश exam है. तो इसके लिए आपको भी ज्यादा कि जरुरत करनी होगी. अगर आप चाहते है कि आप जीपीएटी प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एक अच्छे से अच्छे बेस्ट कॉलेज (Best Collage) से अपना कोर्स (Course) पूरा करें तो उसके लिए आपको अपनी तैयारी आज से ही शुरू करनी होगी, तभी आप सफल हो सकते हैं.

• ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता (Qualification for Graduate Pharmacy Aptitude Test Exam)


✓ Gpat प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास निम्न योग्यताएं होनी required हैं –
✓ सर्वप्रथम उम्मीदवार को एक भारतीय नागरिक (Indian Citizen) होना अनिवार्य है.
उम्मीदवार को pharmacy में अपनी स्नातक की डिग्री (Graduation degree) पूरी होनी चाहिए.
जो उम्मीदवार B.pharma (B Pharmacy) के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी जीपीएटी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
✓ Gpat प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के लिए कोई उम्र सीमा (Age Limit) नहीं है.

• GPAT प्रवेश परीक्षा का परीक्षा पैटर्न (Exam pattern of Graduate Pharmacy Aptitude Test) –


जीपीएटी प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित online परीक्षा (सीबीटी) है, जो कि एक ही सत्र में आयोजित कि जाती है. परीक्षा के ले लिए आपको 3 hours का समय दिया जाता है. जिसमे आपसे कुल 125 questions पूछे जाते हैं पूरा questions पत्र कुल 500 अंको का होता है. तथा इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जायेंगे और एक प्रश्न गलत होने पर एक अंक काट दिया जायेगा. Gpat entrance exam में निम्न विषयो से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं –
1).औषधशाला (Pharmaceutics)
2).फार्मास्युटिकल रसायन शास्त्र (Pharmaceutical Chemistry)
3).औषध (Pharmacology)
4).फार्माकोग्नॉसी (Pharmacognosy)

• जीपीएटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के कुछ आसान तरीके (Some easy tips for preparation GPAT entrance exam) –


Gpat प्रवेश परीक्षा सभी चुनौतीपूर्ण परीक्षाओ में से एक है, इसलिए सर्वप्रथम आपको इसके लिए अपना समय प्रबंधन सही करना होगा जिससे आप अपने प्रत्येक विषय को बराबर time दे सकें.
पुराने वर्ष के paper की मदद लें, इससे आपको प्रश्न पत्र को समझने और हल करने में बहुत आसानी होती है और आप दिमाक का दर भी दूर हो जाता है, आप online द्वारा भी पुराने वर्ष के पेपर निकल सकते हैं.
अपने किसी बड़े सीनियर्स या अपने टीचर्स से अपने subject के बारे में सलाह लें, और जो विषय आपको ज्यादा कठिन लगता है उस विषय को ज्यादा समय दें और ज्यादा लोगो से questions पुछे.
जब आप exam देने जाये तो सर्वप्रथम परीक्षा कक्ष में 15 मिनट पहले पहुँच जाये और अपने प्रश्न पत्र को ध्यान पूर्वक paper पूरा देखे और समझे फिर उसे हल करें, और एक बात का हमेशा ध्यान दें जो questions आपको आते हैं, उन्ही प्रश्नों को हल करें क्योंकि नेगेटिव मार्किंग होने के कारण आपका question गलत होने पर एक अंक काट दिया जाता है.

Gpat प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित पुछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण questions answers –


1). – जीपीएटी परीक्षा की समय अवधि कितनी है?
Ans – Gpat प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र हल करने के लिए आपको 180 मिनट का time दिया जाता है.
2). – क्या जीपीएटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?
उत्तर – जी हाँ, Gpat प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है. प्रत्येक प्रश्न गलत होने पर एक अंक काट दिया जाता है.

– जल्द ही हम आपको GPAT study material फ़्री में प्रोवाइड कराएंगे।

आप हमारे साथ जुड़े रहे।

www.remixeducation.in