What is M.pharma M.pharma full form:- Master of pharmacy
मास्टर ऑफ़ फार्मेसी (M.pharma) फार्मेसी के क्षेत्र से जुड़ा हुआ post-graduation पाठ्यक्रम है. मास्टर ऑफ़ फार्मेसी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए students की दिमागी विश्लेषण (Brain analysis) क्षमता (capacity) अच्छी होनी चाहिए तथा दवाइयों (Medicines) के प्रति रूचि होनी चाहिए.
पहले pharmacy की पढ़ाई करने के लिए कुछ गिने-चुने संस्थान (Institute) ही थे मगर आजकल इस क्षेत्र में विस्तार होने के कारण अनेक संस्थानों में ऐसे कोर्सो को शुरू कर दिया गया है. जिसके कारण आज अनेक छात्र इस क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं. यदि आप मेडिकल लाइन में अपना career बनाना चाहते हैं तो आप मास्टर ऑफ़ फार्मेसी (M.pharma) का कोर्स करके आसानी से इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.
एम.फार्मा कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता Educational Qualification for M. Pharma Course
वर्तमान में फार्मेसी के क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी हो गयी है जिससे इस क्षेत्र में करियर बनाने के कई स्कोप मिल जाते हैं. एम.फार्मा कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंको के साथ मास्टर ऑफ़ फार्मेसी(m.pharma) या समकक्ष योग्यता होनी अनिवार्य होती है. मास्टर ऑफ़ फार्मेसी कोर्स 2 साल का होता है जिसमे चार सेमेस्टर (semester) होते हैं.
मास्टर ऑफ़ फार्मेसी करने के फायदे Advantages of M. Pharm
मास्टर ऑफ़ फार्मेसी (M.pharm) कोर्स करने के बाद छात्रों (students) को अनेक स्थानों में जॉब मिल जाती है. इस कोर्स को करने के students को अनेक फायदे (benefits) होते हैं. M.pharma कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स क्लीनिकल रिसर्च, रिसर्च असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, मेडिकल राइटर आदि पोस्ट में जॉब कर सकते हैं.
After M.pharma course
M.pharma यानी मास्टर ऑफ़ फार्मेसी कोर्स करने के बाद students को अनेक स्थानों में आसानी से जॉब मिल जाती है. क्योंकि आजकल मेडिकल क्षेत्र में काफी विस्तार (Expand) हो गया है जिसके कारण इस क्षेत्र में रोजगार बनाने के अच्छे अवसर मिल जाते हैं.
1).हेल्थ सेंटर्स (health centre)
2).हॉस्पिटल (hospital)
3).एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स (education institute)
4).क्लीनिकल (clinic)
5).रिसर्च एजेंसीज (researches)
6).मेडिकल डिस्पेंसिंग स्टोर (medical dispensing store)
7).सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट (sales and marketing department)
2).हॉस्पिटल (hospital)
3).एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स (education institute)
4).क्लीनिकल (clinic)
5).रिसर्च एजेंसीज (researches)
6).मेडिकल डिस्पेंसिंग स्टोर (medical dispensing store)
7).सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट (sales and marketing department)
www.remixeducation.in