Remix education

what is PPE kit

• Disposable PPE (Personal Protective Equipment) Kit की जानकारी


डिस्पोजेबल पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (ppe) किट का उपयोग डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ कोरोना वायरस (covid 19) और अन्य घातक सूक्ष्म जीवों (Other viral)से बचाव के लिए करते है। यह किट नीले या सफेद रंग मे उपलब्ध हो सकती है किट का रंग पूरी तरह से इसकी की उपलब्धता पर निर्भर करता है यह किट आई.एस.ओ और सी.ई (ISO and CE) से प्रमाणित (approval) है।
इस ppe किट में एक बॉडी सूट प्लस हेड गियर , आँखों को ढकने के लिए चश्मा (eye goggle), 3 लेयर सर्जिकल मास्क, ग्लव्स, फेस शील्ड, और शू प्रोटेक्टर है।
बॉडी सूट सूक्ष्म जीवों को Doctors, नर्स और मेडिकल स्टाफ के शरीर में घुसने से रोकता है। और उन्हें कोरोना जैसी महामारी से बचाने में काफी मदद करता है। और हेड गियर आपके मस्तक और बालों को कवर करता है जिससे संक्रमण होने का खतरा और कम हो जाता है । 
आई गॉगल यानि की आँखों पर लगाने वाला चश्मा (gogals) ये उपकरण वायरस और बैक्टीरिया जैसे खतरनाक सूक्ष्म रोगाणुओं को हमारी आँखों में घुसने से रोकता है।
3 लेयर सर्जिकल मास्क स्वास और मुँह के रास्ते से दाखिल होने वाले सूक्ष्म जीवों पर अंकुश लगाता है। इसको तीन परतों (लेयर) से जोड़ कर बनाया गया है, जो हवा (air) के माध्यम से फैलने वाली बीमारियों से बचाव में मदद करता है। अतः ये मास्क कोरोना वायरस जैसी बीमारी से हमारे Doctors और मेडिकल स्टाफ को सुरक्षित रखने में काफी मददगार है।
ग्लव्स इस किट में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है क्योंकि डॉक्टर और नर्स मरीज़ को स्पर्श करके ही उसकी जाँच करते है। ऐसे में (Covid-19) जैसा खतरनाक वायरस हाथों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकता है इसलिए डॉक्टर और नर्स ग्लव्स पहने के बाद ही मरीज़ की जाँच करते है।
 ✓ फेस शील्ड चेहरे को पूरी तरह से ढक देती है जिससे मुँह, आँख और नाक सुरक्षित हो जाते है और इन अंगों से संक्रमण फैलने का खतरा बहुत कम हो जाता है। 
शू कवर को आप जूते या चप्पल के ऊपर पहन सकते है यह जमीन पर मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को शरीर में घुसने से रोकता है जो अक्सर मरीज़ के खासने व छींकने से ड्रॉपलेट की फॉर्म के रूप में ज़मीन (surface) पर गिर जाते है। और जो मेडिकल स्टाफ के पैरो के द्वारा हमारे शरीर पर आ सकते है।
इसस ppe किट को एक बार इस्तेमाल करने के बाद डिस्पोजेबल बैग में Doctors, नर्स और मेडिकल स्टाफ द्वारा रख दिया जाता है। ताकि इसके संपर्क में कोई और व्यक्ति न आ सके और बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
www.remixeducation.in